How To Make Scrub For Dark Neck: गर्दन और कोहनी का कालापन शरीर की खूबसूरती कम कर सकता है। ऐसे में कुछ भी पहनते हैं, तो यह देखने में बेहद अजीब लगने लगता है। गर्दन और कोहनी पर कालेपन होने के कई कारण हो सकते हैं। कई मामलों में यह स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि थायराइड या इंसुलिन रेजिस्टेंस से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह करके दवा के जरिए ही इसे कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन कुछ मामलों में हाइजीन मेंटेन न रखने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। अगर आप धूप में ज्यादा जाते हैं, पसीना ज्यादा आता है या ठीक से गर्दन और कोहनी साफ नहीं करते हैं तो गर्दन और कोहनी पर गंदगी जमने लगती है। यह धीरे-धीरे रंग गहरा करने लगती हैं जिससे गर्दन और कोहनी पर कालापन नजर आता है। लेकिन इसे आप टमाटर और चावल के आटे के स्क्रब से ठीक कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से गर्दन और कोहनी की गहराई से सफाई भी होती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इसे कैसे बनाना और इस्तेमाल करना है।
- टमाटर
- चावल का आटा
- हल्दी
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
स्क्रब बनाने के लिए टमाटर को दो हिस्सों मे कांट लें। अब आपको बाउल में हल्दी और चावल का आटा एक साथ मिलाना है। इसे मिलाकर टमाटर के कटे हुए हिस्से पर लगाना है। अब गर्दन और कोहनी को गीला करें। अब टमाटर सहित इससे गर्दन और कोहनी पर मसाज करें। इसे कम से कम 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। अब 15 मिनट के रहने दें और सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें हल्दी
दूसरा तरीका
दूसरे तरीके के लिए आप बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा लीजिए। इसमें टमाटर का रस और आधी चम्मच हल्दी मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए आधा चम्मच दही भी मिलाएं। अब इसे हाथों की मदद से ही गर्दन और कोहनी पर मसाज करें। इसे भी आपको 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करना है। ध्यान रखें कि आप ज्यादा तेज मसाज न करें अन्यथा आपकी त्वचा छिल सकती है। इस स्क्रब को सप्ताह में 2 बार जरूर करें। स्क्रब इस्तेमाल करने के बाद गर्दन और कोहनी को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
टमाटर और चावल के स्क्रब के फायदे- Benefits of Tomato and Rice Flour Scrub
चावल के बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं। हल्दी और टमाटर त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं। इससे स्किन भी रिलैक्स होती है। इस स्क्रब को इस्तेमाल करने के दो महिने के अंदर आपको फर्क नजर आने लगेगा। इसे लगातार कई महिनों तक इस्तेमाल करें जिससे आपको सही रिजल्ट मिलें। इस स्क्रब को करने से त्वचा की गहराई से सफाई होगी। इससे गर्दन और कोहनी में जमा मैल कम होने लगेगा। इसके इस्तेमाल के बाद आपको स्किन ज्यादा सॉफ्ट और स्मूद भी लगेगी।
इसे भी पढ़ें- गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें दही, डार्क नेक से मिलेगा छुटकारा
अगर आपको स्किन एलर्जी या स्किन इंफेक्शन रहता है, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही इसकाम इस्तेमाल करना चाहिए। अगर इनमें से कोई भी चीज आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।