To Achieve Success You Must Set Goals Bareilly News


By: Inextlive | Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 23:34:34 (IST)

लाइफ में सक्सेस के लिए गोल सेट करना बहुत जरूरी है. जो व्यक्ति गोल यानि टारगेट को बनाता है, उसे सफलता जरूर मिलती है.

बरेली (ब्यूरो)। लाइफ में सक्सेस के लिए गोल सेट करना बहुत जरूरी है। जो व्यक्ति गोल यानि टारगेट को बनाता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। बगैर गोल के लाइफ गोल है। लाइफ में कुछ हासिल करने के लिए गोल जरूर बनाएं। गोल ही एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सीढिय़ां मंजिल तक पहुंचाती है। ये बात अमृता विश्वविद्यापीठम् और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से आयोजित कॅरियर पॉथवेज के दौरान आईएमए ऑडिटोरियम में एक्सपर्ट ने कही। उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंट्रेक्शन किया। ट्यूजडे को दोनों सेशंस में स्टूडेंट्स ने करियर के बारे में काफी कुछ जाना, साथ ही लकी ड्रॉ में बच्चों ने खू एंज्वॉय किया। सभी स्कूलों के टीचर्स को सम्मानित भी किया गया।

इन स्कूलों के स्टूडेंट््स ने किया पार्टिसिपेट
-बीबीएल अलखनाथ ब्रांच
-विद्या वल्र्ड स्कूल
-राधा माधव पब्लिक स्कूल
-जीआरएम डोहरा रोड
-महर्षि विद्या मंदिर
-जीआरएम नैनीताल ब्रांच
-हांडा पब्लिक स्कूल
-जिंगल वेल्स स्कूल
-मदर्स पब्लिक स्कूल
-पुलिस मॉर्डन स्कूल

फस्र्ट शिफ्ट में लकी ड्रॉ के विनर
-पिं्रसी गंगवार, राधा माधव पब्लिक स्कूल
-जैनेन्द्र, विद्या वल्र्ड स्कूल
-अंश मिश्रा, राधा माधव पब्लिक स्कूल

सेकंड शिफ्ट में लकी ड्रॉ के विनर
-अजय कुमार ंिसंह, हांडा पब्लिक स्कूल
-आदित्य अग्रवाल, जीआरएम नैनीताल रोड
-अविषा कौशल, जीआरएम नैनीताल रोड

टीचर्स को मिला सम्मान
-करियर पाथवेज में स्कूलों से बच्चों के साथ आए टीचर्स को भी सम्मानित किया गया, तो स्टूडेट्स के लिए लकी ड्रॉ निकाला। वहीं स्पीकर्स ने सही सवालों के आसार देने वाले स्टूडेंट्स को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। स्टूडेंट्स को अमृता विश्वविद्यापीठम्् कैंपस के कोर्सेज, कैंपस और फैकल्टी से जुड़ी वीडियो भी दिखाई गई।

स्मार्ट वियरवेल को कॅरियर ऑप्शन बनाएं
अगर आप स्मार्ट वियरवेल यूज करते हैं तो उसे सिर्फ पहनिए ही नहीं उसको करियर ऑप्शन भी बनाएं। इनमें जो आजकल टेक्नोलॉजी यूज हुई है वह कहां से कैसे आई इसको सीख सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी कहां से आई कोर्सेस सीखने के कौन कौन से हैं यह सभी जानकारी सर्च करनी चाहिए। इन वियरवेल में जो अप्लीकेशन यूज हो रहे उन्हें आप भी बना सकते हैं उनकी जो कोडिंग है उसको सीखें। इसमें बहुत से करियर आप्शन हैं। इसके साथ खुद के अप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं इसमें भी आपको सीखने के साथ कॅरियर बनाने का मौका मिलेगा।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version