Dry Hair Care in Monsoon in Hindi: मानसून में त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में बाल चिपचिपे और ड्राई हो जाते हैं। जिन लोगों के बाल ऑयली होते हैं, उन्हें चिपचिपाहट महसूस हो सकती है। वहीं, कई लोगों को रूखे और बेजान बालों से भी जूझना पड़ता है। रूखे और फ्रिजी बालों, आपकी खूबसूरती को भी खराब कर सकते हैं। इससे बाल बिखरे-बिखरे और खराब नजर आते हैं। अगर आपके भी बाल रूखे और बेजान हैं, तो मानसून में इन बालों की देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है। आप मानसून में बालों की देखभाल के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें (Monsoon Hair Care Tips in Hindi)–
मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें?- Dry Hair Care Tips in Monsoon in Hindi
1. बालों की मसाज करें
अगर आपके बाल ड्राई और बेजान है, तो हेयर ऑयलिंग जरूर करें। आप हेयर वॉश करने से पहले बालों पर ऑयल मसाज दे सकते हैं। इसके लिए आप नारियल का तेल या सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल बालों को नरिश करता है। साथ ही, बालों को मुलायम और खूबसूरत भी बनाता है। अगर आप बालों की सप्ताह में 2-3 बार तेल से मालिश करेंगे, तो इससे बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इससे हेयर फॉल की समस्या (Hair Fall in Monsoon) से भी बचाव होगा।
2. बालों पर सीरम जरूर लगाएं
मानसून में बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं, तो सीरम का इस्तेमाल जरूर करें। सीरम बालों को मुलायम और कोमल बनाता है। आप गुलाब जल सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर मार्केट में मिलने वाले सीरम भी यूज कर सकते हैं। सीरम लगाने से बालों पर चमक आती है। बाल खूबसूरत और चमकदार भी नजर आते हैं।
3. हेयर मास्क
अगर आपके बाल ड्राई और बेजान है, तो हेयर मास्क (Hair Mask for Dry Hair) का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आप अंडा, एलोवेडा या केला हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं। हेयर मास्क लगाने से बालों को मजबूती मिलती है। बालों के रूखेपन से भी छुटकारा मिलता है। हेयर मास्क बालों को नरिश करता है। हेयर मास्क लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। यह हेयर फॉल को कंट्रोल करके, बालों को लंबा और घना भी बनाता है।
4. बालों को रोज न धोएं
ज्यादा बार हेयर वॉश करने से भी बाल ड्राई (Dry Hair in Monsoon) हो सकते हैं। इसलिए आपको रोजाना बालों को धोने से बचना चाहिए। साथ ही, केमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे बालों का नेचुरल ऑयल बना रहेगा और बाल ड्राई नहीं होंगे। बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल से परेशान हैं, तो डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव
5. बालों को बारिश के पानी से बचाएं
मानसून में बालों को बारिश के पानी से बचाना बहुत जरूरी होता है। बारिश के पानी से बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर, बाल गीले हो गए है, तो आपको सुखाकर हेयर वॉश जरूर करना चाहिए।
अगर मानसून में आपके बाल भी ड्राई और रूखे हो जाते हैं, तो इन उपायों की मदद से बालों को रिपेयर किया जा सकता है। लेकिन अगर ड्राईनेस बहुत ज्यादा है, तो आप कोई हेयर केयर ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं।