| फराह खान अपनी काली जुबान का ऐसे उठती हैं फायदा, कपिल शर्मा के शो में खुद किया खुलासा – Hindi News | Live News in Hindi


The Great Indian Kapil Show

मुंबई: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में कोरियोग्राफर फराह खान और एक्टर अनिल कपूर के साथ दिखाई दिए। इस दौरान फराह खान और अनिल कपूर संग ढेर सारी मस्ती की और कई बड़े खुलासे किए। इन सब के बीच फराह खान और अनिल कपूर ने बताया कि वह लोगों से कैसे बदला लेते हैं।

कपिल शर्मा ने फराह से पूछा कि आप लोगों से बदला कैसे लेती हैं। कपिल के इस सवाल पर फराह ने कहा कि वह मन में लोगों को बद्दुआ देती हैं कि तेरी अगली 3-4 फिल्म फ्लॉप हो जाएं। उन्होंने कहा कि जिनकी 3-4 फिल्में फ्लॉप हुई हैं, उन्हें अब पता चला होगा क्यों। मैं उन्हें एक ही नजरिए से देखती हूं। मेरी काली जुबान है।

फराह ने यही सवाल अनिल कपूर से पूछा और बताया कि उन्होंने कभी एक्टर को बदला लेते नहीं देखा है। इस पर एक्टर ने कहा कि वो बदला भी लेते हैं और माफ भी कर देते हैं। अनिल कपूर कहते हैं कि वो अपनी ग्रोथ के जरिये लोगों से बदला लेते हैं।

कपिल शर्मा ने अनिल और फराह से पूछा कि दोनों में से ज्यादा कंजूस है? इस सवाल का देते हुए फराह ने कहा कि वो दोनों कंजूस नहीं हैं, बल्कि वो दिल खोलकर पैसे खर्च करते हैं। इसके बाद लेकिन फराह ने यह भी कहा कि वह सभी को बता सकती हैं कि पूरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा कंजूस कौन है। इसके बाद चंकी पांडे को फोन मिलाया और लाउडस्पीकर पर रखा।

फराह ने चंकी पांडे से बात करते हुए कहा कि चंकी, सुनो मुझे 500 रुपये की जरूरत है। ये सुनकर चंकी ने कहा कि तो एटीएम पर जाओ ना। इसके बाद फराह ने आगे कहा कि चंकी, कम से कम मुझे 50 रुपये दे दो। ये सुनकर वो बोले कि हैलो? कौन चाहिए? दोनों की ये मजेदार बातचीत सुनकर सबकी हंसी छूट गई। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड नेटफ्लिक्स शनिवार यानी 25 मई को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो गया है।





Source link

Exit mobile version