बरेली के विकास भवन में पिछले 24 घंटे से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है। इस कारण विकास भवन के कार्यालय बंद पड़े हैं और ताले लटके हुए हैं। कर्मचारियों और शिकायतकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बिजली न होने से कोई काम नहीं हो पा रहा। #BareillyPowerCut #VikasBhavan #ElectricityCrisis
शिकायतकर्ता लौटे निराश
विकास भवन में बिजली की अनुपस्थिति के कारण शिकायत लेकर पहुंचे लोग निराश होकर लौट गए। कार्यालयों में ताले लटके होने से आम जनता को अपनी समस्याओं का समाधान नहीं मिल सका। लोगों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। #PowerOutage #PublicGrievance #BareillyNews
एमसीवी खराबी बनी कारण
बिजली सप्लाई ठप होने का कारण विकास भवन के विद्युत उपकेंद्र में एमसीवी (मल्टी सर्किट वाल्व) का खराब होना बताया गया है। तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति को बहाल करने में देरी हो रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी इसे ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। #MCVFailure #TechnicalIssue #PowerSupply
प्रशासन पर उठे सवाल
इस लंबे बिजली संकट ने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल करने वाले बरेली में इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है। #AdministrationFailure #SmartCity #BareillyIssues