• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

The stock market fell after making an all-time high | ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर मार्केट: सोना ₹73,202 प्रति 10 ग्राम पर आया, सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की

bareillyonline.com by bareillyonline.com
20 September 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
The stock market fell after making an all-time high | ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर मार्केट: सोना ₹73,202 प्रति 10 ग्राम पर आया, सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

अपना शहर Bareilly Online

Rahasia Pemain Pro: Bagaimana Memanfaatkan Posisi di MAUPOKER

Cara Seru Main SLOT DANA di Situs KLIKWIN88 Biar Bisa Gaspol Jackpot Besar!

Sudah Coba Slot Terbaru dengan RTP Tertinggi di KLIKWIN88? Yuk, Login dan Buktikan Sendiri!

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने गुरुवार (19 सितंबर) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का लेवल छुआ। हालांकि बाद में गिरावट देखने को मिली।

वहीं, सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 55 रुपए गिरकर 73,202 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 73,257 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का हाई बनाया : 236 अंक चढ़कर 83,184 पर बंद हुआ; एनर्जी, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में रही तेजी

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने गुरुवार (19 सितंबर) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का लेवल छुआ।

हालांकि इसके बाद बाजार नीचे आया और सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 83,184 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 38 अंक की तेजी रही, ये 25,415 के स्तर पर बंद हुआ। आज एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोने में गिरावट, चांदी महंगी हुई : सोना 73,202 रुपए पर आया, चांदी 869 रुपए बढ़कर 88,275 रुपए प्रति किलो पर पहुंची

सोने की कीमतों में गुरुवार को मामूली गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 55 रुपए गिरकर 73,202 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 73,257 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं चांदी में आज बढ़त है। ये 869 रुपए बढ़कर 88,275 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 87,406 रुपए पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. RBI ने IIFL फाइनेंस के गोल्ड-लोन बिजनेस से रोक हटाई : सोने की शुद्धता, वजन और लोन-टू-वैल्यू में गड़बड़ियों के बाद मार्च में लगा था प्रतिबंध

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने IIFL फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है। सेंट्रल बैंक ने इस साल 4 मार्च को कंपनी की गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिलने के बाद उसके कारोबार पर रोक लगा दी थी। प्रतिबंधों के मुताबिक, IIFL को गोल्ड लोन को मंजूरी देने, गोल्ड लोन डिस्ट्रीब्यूट करने और बेचने पर रोक थी।

रोक लगाते हुए RBI ने कहा था- पिछले कुछ महीनों से सेंट्रल बैंक इन कमियों पर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट और ऑडिटर्स के साथ बातचीत कर रहा था, लेकिन सुधार की दिशा में अब तक कोई सार्थक कार्रवाई सामने नहीं आई। ऐसे में ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध जरूरी था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. एयरटेल का मार्केट-कैप ₹10 लाख करोड़ के पार : यह मुकाम हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी बनी, साल की शुरुआत में 7वें नंबर पर थी

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है। एयरटेल के शेयर में गुरुवार (19 सितंबर) को कारोबार के दौरान 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई, जिसके चलते इसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के माइलस्टोन पार कर गई।

हालांकि, बाद में शेयर में गिरावट हुई और यह 1.03% की तेजी के साथ 1,672 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इससे कंपनी का मार्केट कैप कम होकर 9.97 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने महज 18 सेशन में अपनी मार्केट वैल्यू में 1 लाख करोड़ रुपए जोड़ा हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की : वोडाफोन आइडिया का शेयर 19.07% गिरा, कंपनी पर ₹70,300 करोड़ का बकाया

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले में दाखिल की गई याचिका को क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका को वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से AGR बकाए की कैलकुलेशन में गंभीर गलतियां की गई हैं।

याचिका खारिज होने का सबसे ज्यादा असर वोडाफोन आइडिया (VI) के शेयर में देखने को मिला। VI का शेयर 19.07% गिरकर 10.44 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल VI पर वर्तमान में 70,300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. आर्केड डेवलपर्स का IPO तीन दिन में 31.73 गुना सब्सक्राइब : नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का भी इश्यू 21.51 गुना भरा, आज बिडिंग का आखिरी दिन

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड और वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। तीन में आर्केड डेवलपर्स का IPO टोटल 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ।

रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 35.83 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.65 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 62.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO तीन दिन में टोटल 21.51 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 19.93 गुना, QIB में 0.32 गुना और NII कैटगरी में 52.83 गुना सब्सक्राइब हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. रॉयल एनफील्ड बुलेट बटालियन ब्लैक वैरिएंट ₹1.75 लाख में लॉन्च : बाइक में टैंक पर हेंडमैड गोल्डन पिनस्ट्रिप्स और सिंगल चैनल ABS, जावा 42 से मुकाबला

रॉयल एनफील्ड ने आज (19 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर बाइक बुलेट 350 का नया बटालियन ब्लैक कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,74,875 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई क्लासिक 350 बटालियन ब्लैक को मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर वैरिएंट से ऊपर और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड कलर वैरिएंट से नीचे रखा गया है।

नई बुलेट 350 को जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर कंपनी के दूसरे 350cc मॉडल जैसे- क्लासिक रीबॉर्न, मेटियोर और हंटर मार्केट में अवेलेबल हैं। भारत में बाइक का मुकाबला होंडा CB350 और जावा 42 जैसी बाइक्स से है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. BMW X7 सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.33 करोड़ : लग्जरी क्रॉसओवर SUV में 14-कलर एंबिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ, ऑडी Q7 से मुकाबला

फेस्टिवल सीजन के लिए ऑटोमेकर्स अपनी कारों के स्पेशल एडिशन उतार रही हैं। आज (19 सिंतबर) लग्जरी कार मेकर बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने भारत में BMW X7 का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट एक्सड्राइव 40 iM स्पोर्ट में पेश किया है।

BMW ने लग्जरी क्रॉसओवर SUV की कीमत 1.33 करोड़ रुपए (एक्सशोरूम पैन-इंडिया) रखी है, ​जो स्टैंडर्ड वैरिएंट से 3 लाख रुपए ज्यादा है। इस मॉडल का प्रोडक्शन स्थानीय रूप से कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा और इसे BMW ऑनलाइन शॉप के जरिए बुक किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

रेगुलर इनकम के लिए मंथली इनकम अकाउंट में करें निवेश : इसमें हर महीने होगी 9,250 रुपए तक की कमाई, जानें इससे जुड़ी खास बातें

अगर आप रिटायरमेंट के बाद या इससे पहले अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट सही रहेगा। इस स्कीम में अभी 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके जरिए आप अपने लिए हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत Self लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

Rahasia Pemain Pro: Bagaimana Memanfaatkan Posisi di MAUPOKER

21 September 2025
edit post

Cara Seru Main SLOT DANA di Situs KLIKWIN88 Biar Bisa Gaspol Jackpot Besar!

21 September 2025
edit post

Sudah Coba Slot Terbaru dengan RTP Tertinggi di KLIKWIN88? Yuk, Login dan Buktikan Sendiri!

21 September 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.