बरेली के फरीदपुर के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. दरअसल ठंड के चलते स्कूली छात्र बिना नहाए ही स्कूल आ गए थे. इस बात से स्कूल के प्रिंसिपल को इतनी नाराजगी हुई कि उसने बच्चों को स्कूल में ही पंपिंग सेट पर ले जाकर नहला दिया. ठंड में नहा कर बच्चे ठिठूरने लगे. वहीं स्कूल में नहाते बच्चों का वीडियो भी बना जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.