textiles minister giriraj singh in favor of including ai blockchain in nift curriculum


प्रतिरूप फोटो

ANI

चार निफ्ट परिसरों के संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ बनने की ओर अग्रसर है और निफ्ट से निकलने वाले नए स्नातकों को अगले चार से पांच साल में नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए।

नयी दिल्ली । केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के पाठ्यक्रम में कृत्रिम मेधा (एआई) और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को शामिल करने की वकालत की। यहां चार निफ्ट परिसरों के संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कपड़ा मंत्री ने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ बनने की ओर अग्रसर है और निफ्ट से निकलने वाले नए स्नातकों को अगले चार से पांच साल में नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए। उन्होंने सभी स्नातक विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें कपड़ा क्षेत्र में देश के गौरव को सुदृढ़ करते हुए ‘ब्रांड इंडिया’ के निर्माण का लक्ष्य दिया।

कपड़ा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि समारोह में सिंह ने सभी 19 निफ्ट के पाठ्यक्रम में एआई और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को शामिल करने की अनिवार्य आवश्यकता पर बल दिया। निफ्ट ने अपने 2023-24 स्नातक बैच के विद्यार्थियों के लिए भारत मंडपम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया। संयुक्त दीक्षांत समारोह में चार निफ्ट परिसरों- दिल्ली, रायबरेली, कांगड़ा और पंचकूला के छात्र शामिल हुए। बयान में कहा गया है कि 2024 में स्नातक करने वाले निफ्ट के 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों को पहले ही 18 लाख रुपये के शीर्ष पैकेज के साथ पाठ्यक्रम के दौरान नौकरी मिल चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version