Tesla’s first autonomous robot taxi revealed | टेस्ला की पहली ऑटोनोमस रोबो टैक्सी रिवील: AI फीचर वाली साइबरकैब बिनी ड्राइवर के चलेगी, साइबरवैन भी पेश की


नई दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी ‘साइबरकैब’ रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए ‘वी-रोबोट’ इवेंट में कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने AI फीचर वाली रोबोटैक्सी को पेश किया।

दो सीट वाली इस टैक्सी में न तो स्टीयरिंग है न ही पेडल। कंज्यूमर 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम में टेस्ला साइबरकैब खरीद सकेंगे। इलॉन मस्क ने उम्मीद जताई कि 2027 से पहले साइबरकैब का प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

कंपनी ने एक और ऑटोनोमस व्हीकल ‘रोबोवन’ को पेश किया जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम होगी। इसमें सामान की कैरी किया जा सकेगा। मस्क ने उदाहरण देते हुए बताया कि इसका इस्तेमाल स्पोर्ट्स टीम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जा सकता है।

दो सीट वाली इस रोबोटैक्सी में न तो स्टीयरिंग है न ही पेडल।

टेस्ला ने 10 अक्टूबर, 2024 को वी, रोबोट इवेंट में अपने रोबोवैन को अनवील किया।

‘वी-रोबोट’ इवेंट में कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने रोबोटैक्सी को पेश किया।

साइबरकैब के फीचर्स, इसमें न तो स्टीयरिंग न ही पेडल

  • साइबरकैब को चलाने की कॉस्ट 20 सेंट प्रति माइल यानी करीब 16 रुपए प्रति 1.6 किलोमीटर पड़ेगी।
  • इसे चार्ज करने के लिए किसी तरह के प्लग की जरूरत नहीं होगी, यानी इसमें वायरलैस चार्जिंग दी गई है।
  • साइबरकैब फुल सेल्फ ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें किसी तरह का स्टीयरिंग व्हील और पैडल नहीं है।
  • कैबिन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें सिर्फ 2 पैसेंजर बैठ सकते हैं। डैशबोर्ड पर एक फ्लेट स्क्रीन दी गई है।

साइबर ट्रक से इंस्पायर्ड डिजाइन, यह टू-डोर कार

साइबरकैप का डिजाइन साइबर ट्रक से काफी मिलता-जुलता है। कार के फ्रंट में एक पतली कनेक्टिंग LED लाइट दी गई है, जो DRL का काम करती है। इसके दोनों सिरों पर प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। साइड में बटरफ्लाई-विंग डोर कार के फ्यूचरस्टिक डिजाइन को पेश करते हैं। यह एक टू-डोर कार है। इसके रियर में साइबर ट्रक जैसा स्टोरेज कैबिन दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version