पिछले महीने टेस्ला ने छंटनी की शुरुआत की थी। कंपनी की वर्कफोर्स को लगभग 10 प्रतिशत घटाया गया था। इनमें एक भारतीय टेक प्रोफेशनल भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने ही प्रमोशन दी गई थी। एडवर्टाइजिंग एजेंसी से जुड़े Jatin Saini ने LinkedIn पर टेस्ला सेअपनी बहन को हटाए जाने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें कंपनी की ओर से भेजी गई ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने Elon Musk की इस कंपनी में सात वर्ष तक जॉब की थी। उन्हें पिछले सप्ताह अचानक कंपनी से बाहर कर दिया गया। पिछले महीने ही जतिन की बहन को टेस्ला ने प्रमोशन दी थी। उनकी बहन प्रमोशन मिलने और न्यू जर्सी से वॉशिंगटन शिफ्ट होने पर उत्साहित थी। जतिन ने कहा, “जब आप ऑफिस में प्रवेश न कर सकें, आपकी पूरी टीम बाहर हो जाए। आपकी ID कार्ड छीन लिया जाए। कंपनी ने उसे केवल एक ईमेल से बाहरी जैसा महसूस करा दिया।” पिछले महीने के अंत में मस्क ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट से कुछ एग्जिक्यूटिव्स की भी छंटनी की है। हाल ही में मस्क ने कहा था कि कंपनी को दोबारा ऑर्गनाइज करने की जरूरत है।
मस्क ने टेस्ला के सीनियर मैनेजमेंट में कटौती करने के साथ ही सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी करने का फैसला किया है। इस वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट घटकर लगभग 1.13 अरब डॉलर का था। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2.51 अरब डॉलर का था। मस्क की ओर से कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भेजी गई एक ईमेल में टेस्ला के सुपरचार्जर ग्रुप की सीनियर डायरेक्टर, Rebecca Tinucci और न्यू प्रोडक्ट के हेड, Daniel Ho के टेस्ला को छोड़ने की जानकारी दी थी। चीन के विजिट से लौटे मस्क ने कहा था, “हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट में दबदबा होगा।” हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपने कुछ मॉडल्स के प्राइसेज को 2,000 डॉलर तक घटाया था। पहली तिमाही में टेस्ला की डिलीवरी लगभग 8.5 प्रतिशत घटी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Tech, Industry, Electric Vehicles, Manufacturing, Sales, Demand, Workers, Elon Musk, BYD, Government, Email, China, Prices