- Hindi News
- Business
- Tesla CEO Elon Musk; Narendra Modi X Followers Growth | PM Modi Popularity
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलॉन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 2023 में न्यूयॉर्क में मिले थे। (फाइल फोटो)
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर होने पर बधाई दी है। पिछले हफ्ते 14 जुलाई को X पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स का संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच गई थी।
इसी के साथ वह X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्तमान ग्लोबल लीडर बन गए थे। अभी X पर प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स का संख्या 100.2 मिलियन है। पिछले 3 साल में मोदी को 30 मिलियन (3 करोड़) से ज्यादा नए लोगों ने फॉलो किया। नरेंद्र मोदी ने 2009 में X (तब ट्विटर) जॉइन किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था- @X पर सौ मिलियन!
इस वाइब्रेंट मीडियम पर आकर खुश हूं और चर्चा, बहस, इनसाइट्स और लोगों के आशीर्वाद, क्रिएटिव क्रिटिसिज्म और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं। भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां पीएम किसी को फॉलो नहीं करते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभी तक 806 पोस्ट की है। वहीं इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर प्रधानमंत्री के चैनल को 13.74 मिलियन लोगों ने फॉलो किया है।