#फरीदपुर इलाके में ताजिया रखने के दौरान एक दुकान के चबूतरे के टूट जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ताजिया जुलूस गुजर रहा था और कुछ लोग चबूतरे पर चढ़कर गतिविधि कर रहे थे। #TaziaProcession #FaridpurNews #BareillyNews #ReligiousEvent
स्थानीय व्यापारियों का धरना, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने नाराज़गी जताते हुए थाने पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह नुकसान हुआ। #TraderProtest #PoliceNegligence #BareillyUpdates #PublicAnger
तीन गिरफ्तार, तनाव के बाद मामला शांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया और ताजिया जुलूस शांति से संपन्न हुआ। #ArrestedInBareilly #PeaceRestored #TaziaNews #CommunalHarmony #BareillyOnline