10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव को बॉर्गेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को शनिवार की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे थे, तभी उन्हें पुलिस ने अरेस्ट वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
टेलीग्राम पर कंटेट मॉडरेटर की कमी पर फ्रांस पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। इसी मामले में CEO डुरोव पर एक्शन लिया गया है।
हालांकि अब तक टेलीग्राम ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस ने भी कोई बयान सामने नहीं आया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने सवाल किया है कि क्या पश्चिमी गैर-सरकारी संगठन (NGO) डुरोव की रिहाई की मांग करेंगे।
खबर अभी अपडेट की जा रही है…