टेक्नोलॉजी के लिहाज से साल 2024 बेहतरीन रहा है। इस साल भारतीय बाजारों में कई जबर्दस्त फोन्स की एंट्री हुई है। जिनमें धांसू सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात है कि इन डिवाइसेज का रियर कैमरा सेटअप भी कमाल का है। साथ ही इनमें आपको पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।
वीवो V40
सेल्फी और रील बनाने के लिए वीवो का ये फोन डिवाइसेज में से एक है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये फ्रंच कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है। फोन के रियर में भी आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। वीवो के इस फोन में आपको 6.78 इंच का 1.5K Amoled डिस्प्ले मिलेगा। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये डिस्प्ले 4500 निट्स के ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगा है। फोन की बैटरी 5500mAh की है और ये 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मोटोरोला एज 40 प्रो
सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए मोटोरोला का ये फोन भी जबर्दस्त है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो यहां आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच का 1.5K POLED डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
ओप्पो रेनो 12 प्रो
ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये कैमरा शानदार एआई फीचर्स के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन में दिया गया क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 6.7 इंच का है। ये फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।