बरेली ज़िले के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर कावड़ यात्रा की आलोचना करते हुए कविता पाठ करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। #TeacherControversyBareillyOnline#KanwarYatraBareillyOnline#FIRNewsBareillyOnline शिक्षक द्वारा विद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्रों के समक्ष एक कविता का पाठ किया गया, जिसमें कावड़ यात्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ थीं। इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे माहौल गर्मा गया। #ViralVideoBareillyOnline#ObjectionableSpeechBareillyOnline#SchoolIncidentBareillyOnline स्थानीय लोगों और कुछ धार्मिक संगठनों ने इसे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया और शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की माँग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। #HinduSentimentsBareillyOnline#ReligiousControversyBareillyOnline#PoliceActionBareillyOnline शिक्षा विभाग ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। विभाग का कहना है कि विद्यालय एक शिक्षण संस्थान है, न कि वैचारिक प्रचार का मंच। #EducationDeptBareillyOnline#TeacherSuspendedBareillyOnline#CodeOfConductBareillyOnline पुलिस का कहना है कि वीडियो क्लिप और शिक्षक के वक्तव्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। यदि कोई आपराधिक तत्व या नफरत फैलाने का प्रयास पाया गया, तो सख्त कानूनी धाराएं लगाई जाएंगी। #PoliceInvestigationBareillyOnline#HateSpeechBareillyOnline#LegalProcedureBareillyOnline प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने को कहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। #PublicAppealBareillyOnline#StayCalmBareillyOnline#LawAndOrderBareillyOnline