नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग से जुड़ी रही। इसमें हेल्थ, एजुकेशन और फूडिंग सेक्टर से जुड़े कुछ अहम फैसले हुए। मीटिंग के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, नमकीन पर अब 18% की जगह 12% GST लगेगा।
वहीं, एपल ने अपने एनुअल इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है। सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. GST-काउंसिल मीटिंग, कैंसर की दवा और नमकीन पर टैक्स घटा : गाड़ियों की सीट पर 10% टैक्स बढ़ाया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर नवंबर में फैसला
GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग सोमवार (9 सितंबर) को हुई। इसमें हेल्थ, एजुकेशन और फूडिंग सेक्टर से जुड़े कुछ अहम फैसले हुए। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, नमकीन पर अब 18% की जगह 12% GST लगेगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि, ‘हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST में कटौती पर अब नवंबर में फैसला होगा। इसके अलावा अब केंद्र और राज्य से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज और रिसर्च सेंटर को ग्रांट लेने पर GST नहीं चुकाना होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. 79,900 में एपल आईफोन-16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे : वॉच सीरीज 10 और एयरपॉड भी पेश, वॉच में 30% बड़ी स्क्रीन मिलेगी
एपल ने सोमवार (9 सितंबर) को अपने एनुअल इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है।
सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।
वॉच अल्ट्रा 2 के नए कलर भी लॉन्च हुए। इसे एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनेंगे : अडाणी 2028 तक दूसरे नंबर पर होंगे, अंबानी-बेजोस काफी पीछे रहेंगे; इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी का अनुमान
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इसके एक साल बाद यानी 2028 तक यह मुकाम हासिल कर लेंगे। इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी ने अपनी ‘2024: ट्रिलियन डॉलर क्लब’ की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस ग्रुप के CEO मुकेश अंबानी और अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस काफी पीछे रह जाएंगे। वर्तमान में दुनिया में किसी भी व्यक्ति की नेटवर्थ ट्रिलियन डॉलर (खरबपति) तक नहीं पहुंची है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट, एपल, एनवीडिया, अल्फाबेट, अमेजन और मेटा जैसी कंपनियां ‘ट्रिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद : निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त
शेयर बाजार में सोमवार (9 सितंबर) को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 375 अंक की तेजी के साथ 81,559 के स्तर पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही।
निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही। ये 24,936 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 के 26 शेयर्स में गिरावट और 24 में तेजी देखने को मिली है। आज FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. चांदी ₹2,456 गिरकर ₹80,882 प्रति किलो पर आई : सोने में भी ₹739 की गिरावट, ये ₹71,192 प्रति 10 ग्राम बिक रहा
सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार (9 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 739 रुपए गिरकर 71,192 रुपए पर आ गया है। इससे पहले इसके दाम 71,931 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं चांदी 2,456 रुपए गिरकर 80,882 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 83,338 रुपए प्रति किलो पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. हुंडई अल्काजार लेवल-2 ADAS फीचर के साथ लॉन्च : अपडेटेड SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर; कीमत ₹14.99 लाख से शुरू, टाटा सफारी से मुकाबला
हुंडई मोटर इंडिया ने मिड साइज SUV अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मिड साइज SUV में कोरियन ऑटोमेकर कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं।
कार को चार वैरिएंट- एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…