Swiggy से अब 10 मिनट में खाना भी होगा डिलीवर, कंपनी ने लॉन्च की Bolt सर्विस – swiggy launched new service bolt to deliver meals to customers in just 10 minutes



IPO लाने जा रही स्विगी (Swiggy) से अब 10 मिनट में केवल ग्रॉसरी ही नहीं बल्कि खाना भी डिलीवर होगा। कंपनी ने एक रैपिड डिलीवरी सर्विस बोल्ट शुरू की है। इसके जरिए कंपनी ग्राहकों को केवल 10 मिनट में खाना पहुंचाने का वादा कर रही है। इस नई पहल का उद्देश्य फूड डिलीवरी में स्पीड, टेस्ट और सुविधा के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करना है। बोल्ट सर्विस की शुरुआत देश में पहले चुनिंदा शहरों से होगी।

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन पर यह खबर साझा करते हुए कहा, “समय, स्वाद और सुविधा की धुरी पर आइकॉनिक फूड ब्रांड खड़े हुए हैं। और आज कुछ शहर स्विगी फूड के अंदर एक यूनीक मार्केटप्लेस के पहले ट्रायल का आनंद लेंगे। उम्मीद है कि यह आइकॉनिक भी होगा। “

इन शहरों से शुरू हो रही है बोल्ट सर्विस

कपूर ने आगे कहा कि बोल्ट आपके पसंदीदा खाने को केवल 10 मिनट में डिलीवर करेगा। स्विगी की यह सर्विस शुरुआत में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में उपलब्ध होगी। भारत के बाकी हिस्सों में इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version