बरेली ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित **स्वच्छता सर्वेक्षण 2025** में देश के टॉप-20 शहरों में जगह बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नगर निगम की सतत कोशिशों और जनभागीदारी के चलते यह मुकाम संभव हो पाया। यह उपलब्धि शहरवासियों के लिए गर्व का विषय है। #SwachhSurvekshan2025Bareilly #Top20CitiesBareilly #CleanCityBareilly इसके साथ ही बरेली को पहला **“Water Plus” सर्टिफिकेट** भी प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणपत्र नगर की सीवरेज और जल शुद्धिकरण व्यवस्था को मानक के अनुसार संचालित करने पर दिया जाता है। बरेली की नालियों का जल अब बिना प्रदूषण के नदियों में छोड़ा जा रहा है, जो कि एक बड़ा सुधार है। #WaterPlusCertificationBareilly #SewageManagementBareilly #WaterCleanlinessBareilly नगर निगम अधिकारियों ने इस सफलता का श्रेय बरेली की जनता, सफाई कर्मचारियों, और प्रशासनिक टीम को दिया है। साथ ही नागरिकों से शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने की अपील की गई है। अब बरेली का लक्ष्य देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों में शामिल होना है। #BareillyNagarNigamBareilly #PublicParticipationBareilly #SwachhBharatMissionBareilly #BareillyOnline