यह फ्लाइंग कार सुजुकी मोटर के जापान के Iwata शहर में मौजूद प्लांट में बनाई जा रही है। पिछले वर्ष अक्टूबर में सुजुकी मोटर और Skycar ने इस फ्लाइंग कार को डिवेलप करने के लिए टाई-अप किया था, जिसका इस्तेमाल शहरी क्षेत्रों में एयर टैक्स के तौर पर किया जा सकेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में भारत में प्रदर्शित की गई फ्लाइंग कार सुजुकी के जापान के प्लांट में बनाए जा रहे मॉडल का प्रोटोटाइप था। यह फ्लाइंग कार इमारतों की छत से टेक ऑफ और लैंड कर सकेगी। इसे अगले वर्ष जापान के Osaka में होने वाले एक एक्स्पो में प्रदर्शित किया जा सकता है।
सुजुकी मोटर ने 2030 तक कार्बन न्यूट्रिलिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है और यह प्रोजेक्ट इसका एक हिस्सा है। कंपनी की योजना प्रत्येक वर्ष इसकी लगभग 100 यूनिट बनाने की है। ऑटोनॉमस फीचर्स वाली इस फ्लाइंग कार की रेंज 15 मिनटों की है और इस दौरान यह लगभग 15 किलोमीटर तक ट्रैवल कर सकती है। इसकी कैपेसिटी दो पैसेंजर की होगी। यह मोटर्स और रोटर्स की 12 यूनिट्स की मदद से उड़ान भरती है। इसकी टॉप क्रूजिंग स्पीड लगभग 100 kmph की है। सुजुकी मोटर की 2031 तक एक बड़ी और अधिक फीचर्स वाली फ्लाइंग कार डिवेलप करने की भी योजना है जिसकी कैपेसिटी तीन पैसेंजर की होगी और यह लगभग 40 किलोमीटर तक ट्रैवल कर सकेगी।
भारत में भी सुजुकी मोटर फ्लाइंग कार को ला सकती है। हाल ही में इसने सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient के साथ अपने फ्लाइंग व्हीकल को संयुक्त तौर पर डिवेलप करने के लिए डील की थी। सुजुकी मोटर ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बनाई है। देश में बने EV का कंपनी जापान और यूरोप को अपने ब्रांड के तहत एक्सपोर्ट कर सकती है। सुजुकी मोटर की योजना एशिया में बिक्री के लिए जापान की एक अन्य ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota को EV की सप्लाई करने की भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Flying Car, Suzuki Motor, Demand, Technology, Market, Skycar, Deal, Autonomus, Maruti Suzuki, Electric Vehicles, Japan, Manufacturing