Suzlon Energy q2 Earning profit and revenue| all detail | सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर


मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।

FY25 की दूसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़ा

सालाना आधार पर

सुजलॉन एनर्जी FY25 (जुलाई-सितंबर) FY24 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2,093 ₹1,417 47.71%
अदर ऑपरेटिंग इनकम ₹10 ₹4 150%
अदर इनकम ₹18 ₹7 157.14%
टोटल इनकम ₹2,121 ₹1,429 48.43%
टोटल खर्च ₹1,920 ₹1,291 48.72%
टैक्स एक्सपेंस ₹202 ₹102 98%
नेट प्रॉफिट ₹201 ₹102 97%

तिमाही आधार पर

सुजलॉन एनर्जी FY25 (जुलाई-सितंबर) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2,093 ₹2,016 3.82%
अदर ऑपरेटिंग इनकम ₹10 ₹6 67%
अदर इनकम ₹18 ₹23 -21.74%
टोटल इनकम ₹2,121 ₹2,044 3.77%
टोटल खर्च ₹1,920 ₹1,742 10.22%
टैक्स एक्सपेंस ₹202 ₹302 -33.11%
नेट प्रॉफिट ₹201 ₹302 33.44%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…नोट: नतीजे कॉन्सोलिडेटेड हैं।

स्टैंडअलोन का मतलब- एक यूनिट का प्रदर्शन स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट (रिजल्ट) किसी इंडिविजु्अल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, स्थिति और कैश फ्लो को बाताता है। इसमें उसकी सहायक कंपनियों के नतीजे शामिल नहीं होते हैं। कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड।

आज सुजलॉन के शेयर में 5.22% की तेजी रही सुजलॉन एनर्जी के शेयर का आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5.22% चढ़कर 70.99 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 11.32% गिरा है।

जबकि पिछले छह महीने में 70.65%, एक साल में 125.01% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 84.39% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 96,740 करोड़ रुपए है।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर का आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5.22% चढ़कर 70.99 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version