हालांकि भारत से यह ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि तब यहां रात होगी। Aditya L1 मिशन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। उसमें 6 इंस्ट्रूमेंट लगे हैं। Aditya L1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह पर है, जिसे लैग्रेंज पॉइंट 1 (Lagrange Point 1) कहा जाता है।
लैग्रेंज पॉइंट 1 से सूर्य पर हमेशा नजर रखी जा सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Aditya L1 के 6 इंस्ट्रूमेंट्स में से 2 को सूर्य ग्रहण का अवलोकन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये इंस्ट्रूमेंट हैं-
विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)।
सूर्यग्रहण की सबसे खास बात है कि अगर चंद्रमा सौर डिस्क को ब्लॉक कर दे तो सूर्य का कोरोना नजर आने लगता है, जो सूर्य की बाहरी परतों को चमकता हुआ दिखाता है। पृथ्वी से यह नजारा कुछ पलों के लिए ही दिखता है। मुमकिन है कि Aditya L1 ऐसी ही किसी तस्वीर को कैप्चर करे।
How to Watch Solar Eclipse 2024 Live
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) 2024 के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी। भारतीय समय के अनुसार, 8 अप्रैल को रात 10.30 बजे से पूर्ण सूर्यग्रहण को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा। कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका टेलिकास्ट होगा।