इस सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर शुभ, तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें यह सूर्यग्रहण जमकर लाभ देने वाला है।
By Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 02:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Mar 2024 02:36 PM (IST)
HighLights
- 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है।
- यह सूर्यग्रहण कुछ राशि वालों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।
- वृषभ राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्यग्रहण काफी लकी रहेगा।
धर्म डेस्क, इंदौर। Surya Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल में परिवर्तन, नक्षत्रों में परिवर्तन और ग्रहण आदि का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। सूर्य से जुड़ी कोई भी घटना देश-दुनिया पर असर डालती है। 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर शुभ, तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें यह सूर्यग्रहण जमकर लाभ देने वाला है। आइए, जानते हैं कि वे राशियां कौन-सी हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्यग्रहण काफी लकी रहने वाला है। इस राशि के लोगों को हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। प्रमोशन या नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। धन लाभ होगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। संपत्ति सुख में वृद्धि होगी। परिवार में खुशियां आएंगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण बहुत भाग्यशाली साबित होने वाला है। यह सूर्यग्रहण इस राशि के लोगों को काफी लाभ कराएगा। न लाभ होगा। अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। आय में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। प्रमोशन होने की संभावना बन रही है। घर के छोटे सदस्यों से सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण कर्क राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। लंबे समय से चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक स्थिति के साथ-साथ पर्सनालिटी में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। लोगों को सही मार्गदर्शन दे पाएंगे। तरक्की के नए मौकों का लाभ लेंगे। सेहत में सुधार होगा।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’