[ad_1]
सूरत के लोगों को हीरे और कपड़ा उद्योग के अलावा नए स्टार्टअप में कारोबार बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए। ये कहना है शार्क टैंक के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal ) का। IVY ग्रोथ एसोसिएट्स ने सूरत में अपने फ्लैगशिप इवेंट ’21BY72 स्टार्टअप समिट’ के तीसरे एडिशन का आयोजन किया, जिसमें मित्तल ने यह बात कही। इस इवेंट में 20000 से अधिक पार्टिसिपेंट्स, 300+ स्टार्टअप फाउंडर्स, 100+ वेंचर कैपिटलिस्ट्स, 500+ इनेवेस्टर्स और प्रसिद्ध इंडस्ट्री स्पीकर्स ने हिस्सा लिया।
मित्तल ने इवेंट में आगे कहा, “सूरत में आयोजित यह कार्यक्रम वाकई में शानदार है। लोगों में जोश और उत्साह की भावना है। मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। इस कार्यक्रम की थीम भारत का विकास है। सूरत की हवा में ही पैसा और कारोबार है। अब जब तकनीक आगे बढ़ रही है तो सूरत के लोगों को हीरे और कपड़ा उद्योग के अलावा नए स्टार्टअप में कारोबार बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए।” दो दिन के इस इवेंट का मकसद नेटवर्किंग, लर्निंग और जुड़ाव के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करके स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति देना था। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी इस इवेंट में चीफ गेस्ट थे।
इवेंट में हिस्सा लेने वाले जानेमाने वक्ताओं में शादी डॉट कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल के अलावा फिगरिंग आउट और हाउस ऑफ एक्स के फाउंडर राज शमनी, V3 वेंचर्स के को-फाउंडर अर्जुन वैद्य, अभिनेता और उद्यमी पारुल गुलाटी, गूगल इंडिया में वेंचर कैपिटल के प्रमुख अपूर्वा चमारिया, वाउ स्किन साइंस के फाउंडर मनीष चौधरी और बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान शामिल रहे।
बता दें कि IVY ग्रोथ एसोसिएट्स भारत, UAE, UK, USA के निवेशकों के साथ स्टार्टअप्स को जोड़कर सूरत को ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम में आगे लाने के मिशन पर है। 21BY72 स्टार्टअप समिट के साथ इसने उद्यमिता के अलावा अर्थव्यवस्था और रोजगार में तेजी लाने और पूरे भारत में एंजेल निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया।
[ad_2]
Source link