बरेली रुहेलखंड विश्वविद्यालय का परीक्षा शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी न हीं बीता था कि छठें दिन 17 दिसंबर को बीएससी पंचम सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में हुई गड़बड़ी ने निष्पक्ष परीक्षा कराने के दावों की पोल खोल दी. बरेली से लेकर मुरादाबाद तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. संबंधित विषय के हजारों छात्र असमंज में हैं कि परीक्षा निरस्त कर दूसरी तिथि कब घोषित की जाएगी लेकिन इधर चौबीस घंटे बाद भी एमजेपीआरयू प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
Source link
अपोलो कंपनी का नकली पाइप बेचने वाले दो गिरफ्तार, प्राथमिकी
्रबरेली अपोलो कंपनी के नकली पाइप बेचने वाले दो लोगों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य...