मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच विवाद का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। हिंडनबर्ग ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।
हालांकि बुच ने इन आरोपों को “निराधार” और “चरित्र हनन” का प्रयास बताया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस विवाद के चलते भारतीय बाजार में आज यानी सोमवार (12 अगस्त) को गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आज अडाणी के शेयर्स पर भी नजर रहेगी।
हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI और अडाणी समूह का जवाब:निवेश की जानकारी इनकम टैक्स को पहले दे चुके
एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग में 0.31% की गिरावट के साथ 17,036 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.013% गिरा है और कोरिया के कोस्पी में 1.07% की तेजी है।
- शुक्रवार को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.13% चढ़कर 39,497 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.51% चढ़ा, ये 16,745 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 0.47% की तेजी के साथ 5,344 के स्तर पर बंद हुआ।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 9 अगस्त को ₹406.72 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹3,979.59 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, विदेशी निवेशक ने पिछले हफ्ते के आखिरी दिन खरीदारी की थी।
सरस्वती साड़ी डिपो का IPO आज से ओपन होगा
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज यानी 12 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 14 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 20 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹160 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ें
पिछले हफ्ते बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ था।