मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 21 अगस्त को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80,800 और निफ्टी 24,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी देखने को मिल रही है।
बैंकिंग और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है। फार्मा में 0.54% की तेजी है। FMCG 0.46% और मेटल 0.38% चढ़ा है।
एशियाई बाजारों में आज गिरावट
- एशियाई बाजारों में आज गिरावट है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.68% नीचे है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.38% और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.87% की गिरावट है।
- मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 61.56 (0.15%) अंक गिरकर 40,834 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 59.83 (0.33%) अंक गिरकर 17,816 पर बंद हुआ था।
- NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 20 अगस्त को ₹1,457.96 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,252.10 करोड़ के शेयर खरीदे।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO आज से ओपन हुआ
IT सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज से ओपन हो गया। निवेशक 23 अगस्त तक इसके शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 195 रुपए से 206 रुपए तक तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 206 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,832 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढे़ें
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 378 अंक (0.47%) की तेजी के साथ 80,802 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 126 अंक (0.51%) की तेजी रही। ये 24,698 के स्तर पर बंद हुआ था।