आगामी सावन माह को लेकर #बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई। #सावन2025 #बरेलीपुलिस #एसएसपीबैठक #कांवड़यात्रा
कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के निर्देश एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित हो। #कांवड़_सुरक्षा #बरेलीएसएसपी #यात्रा_प्रबंधन #पुलिसप्रशासन
यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन पर जोर बैठक में यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए कि यात्रा के दिनों में ट्रैफिक डायवर्जन की पूर्व योजना तैयार की जाए। आम जनता को रूट की जानकारी समय से दी जाए ताकि असुविधा न हो और आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। #ट्रैफिकप्लान #सावन_डायवर्जन #बरेली_यातायात #जनसेवा
साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील एसएसपी ने कहा कि सावन में धार्मिक भावनाएं चरम पर रहती हैं, इसलिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर भी विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने अफवाहों से बचने और त्वरित कार्रवाई की रणनीति पर भी चर्चा की। #साम्प्रदायिकसौहार्द #सोशलमीडियामॉनिटरिंग #बरेलीखबरें #SSPनिर्देश #BareillyOnline