मुंबई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजे नतीजे के बाद स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5% की तेजी है। कर्ज में डूबी एयरलाइन ने सोमवार, 15 जुलाई को लंबे समय के बाद अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। वहीं जियो फाइनेंशियल के वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद उसके शेयरों में 2% की गिरावट है।
बीते एक साल में स्पाइसजेट के शेयरों की वैल्यू लगभग दोगुनी हो गई है। जुलाई 2023 में शेयर करीब 30 रुपए पर था जो अब बढ़कर 58 रुपए के करीब पहुंच गया है। वहीं इस साल स्पाइसजेट का शेयर 3% गिरा है। साल की शुरुआत में शेयर का भाव 61 रुपए के करीब था। उधर, जियो फाइनेंस का शेयर लिस्ट होने के बाद से 60% के करीब चढ़ा है।
1. स्पाइसजेट रिजल्ट
जनवरी-मार्च (Q4FY24) तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) बढ़कर ₹127 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को ₹6.2 करोड़ का लॉस हुआ था। एयरलाइन को अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY24) तिमाही में ₹298 करोड़ का लॉस हुआ था।
एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹110 करोड़ रहा था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों के लिए बोर्ड की बैठक की तारीख की सूचना जल्द ही दी जाएगी। पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन है स्पाइसजेट
स्पाइसजेट भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन है, जो देश के सुदूर कोनों को जोड़ती है। कंपनी भारत के भीतर 48 डेस्टिनेशन और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए लगभग 250 फ्लाइट डेली ऑपरेट करती है। स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स, बोइंग 700 और क्यू400 शामिल हैं।
स्पाइसजेट ब्रांड का जन्म 2004 में हुआ था, लेकिन इसका एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) 1993 का है। तब एसके मोदी के स्वामित्व वाली एक एयर टैक्सी कंपनी ने जर्मन एयरलाइन के साथ लुफ्थांसा के साथ पार्टनरशिप की थी। 1996 में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे।
2004 में, एंटरप्रेन्योर अजय सिंह ने भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट बनाने की योजना बनाई। स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट 24 मई 2005 को लीज्ड बोइंग 737-800 का उपयोग करके नई दिल्ली (DEL) से मुंबई (BOM) के लिए रवाना हुई थी।
2. जियो फाइनेंस रिजल्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ने सोमवार को नतीजे जारी किए थे। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 312.63 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। सालाना आधार पर इसमें 5.81% की कमी रही। एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 331 .92 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
जियो फाइनेंशियल की अप्रैल-जून 2024 में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 161.74 करोड़ रुपए रही। पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…