नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने पिछले 2.5 साल से अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में पैसा जमा नहीं किया है। इस बात की जानकारी एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने CNBC को दी है।
EPFO ने बताया कि स्पाइसजेट ने आखिरी बार जनवरी 2022 में 11,581 एम्प्लॉइज के PF अकाउंट में पैसे जमा किए थे। EPFO ने बताया कि एयरलाइन को इसके लिए नोटिस और समन भेजा जा चुका है। एयरलाइन फिलहाल कई कानूनी मामलों से जूझ रही है।
कंपनी कर्मचारी के PF अकाउंट में 12% योगदान करती है
EPFO एक्ट के मुताबिक, किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है। कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के PF अकाउंट में 12% योगदान जमा होता है। कंपनी वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67% EPF खाते में क्रेडिट होता है। वहीं, 8.33% अमाउंट पेंशन स्कीम में जमा होता है।
कंपनी पर चल रहे कई कानूनी मामले
लीज पर देने वाली कई कंपनियों ने इसके खिलाफ केस किए हुए हैं। इसमें से कुछ मामले विमानों का पट्टा बढ़ाने से जुड़े हुए हैं। इससे पहले अप्रैल में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने तीन विमान पट्टेदारों की तरफ से दायर दिवालिया याचिका में टोटल 77 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट पर स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया था।
इस साल 7.62% गिरा है स्पाइसजेट का शेयर
स्पाइसजेट का शेयर आज (5 जुलाई) 3.21% चढ़कर 56.02 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने एक महीने में 0.39% और 6 महीने में 8.30% का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर ने 85.99% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। केवल इस साल की बाद करें यानी 1 जनवरी से अब तक, तो कंपनी के शेयर ने 7.62% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
आज (8 जुलाई) स्पाइसजेट के शेयर 3.21% की बढ़ोतरी के साथ 56 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
ये खबरे भी पढ़ें…
एअर इंडिया-स्पाइसजेट पर 30-30 लाख का जुर्माना: कोहरे के दौरान ट्रेंड पायलट्स की ड्यूटी नहीं लगाई थी, इससे कई फ्लाइट्स लेट-डायवर्ट हुईं
खराब मौसम में पायलट्स की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरतने को लेकर स्पाइसजेट और एअर इंडिया पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन (DGCA) ने बुधवार (17 जनवरी) को दोनों एयरलाइंस के खिलाफ ये कार्रवाई की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कोर्ट ने स्पाइसजेट को ₹33.26-करोड़ पेमेंट करने का आदेश दिया: कहा- 15 फरवरी तक इंजन के पट्टेदारों का पेमेंट करो, नहीं तो परिचालन रोक देंगे
दिल्ली हाई कोर्ट ने बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को उसके एयरक्राफ्ट्स के लिए इंजन देने वाले पट्टेदारों को 4 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹33.26 करोड़ रुपए भुगतान करने का आदेश दिया है। एयरलाइन को यह पेमेंट 15 फरवरी तक करना होगा। भुगतान नहीं करने की स्थिति में कोर्ट ने परिचालन रोकने की चेतावनी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…