- Hindi News
- Business
- SpiceJet Chairman Ajay Singh Likely To Sell More Than 10% To 15% Stake To Raise Funds
मुंबई53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पाइसजेट के प्रमोटर और चेयरमैन अजय सिंह फंड जुटाने के लिए एयरलाइन में 10% से 15% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फंडिंग राउंड सितंबर के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
वर्तमान में वित्तीय दिक्कतों, कानूनी चुनौतियों और कम फ्लीट का सामना कर रही एयरलाइन कई दायित्वों को पूरा करने के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। अजय सिंह कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दोनों हैं।
एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी का 15% तक बेच सकते हैं अजय सिंह रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय सिंह फेवरेबल कंडीशन के आधार पर एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी का 15% तक बेच सकते हैं। यह कदम एयरलाइन के प्रस्तावित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) का हिस्सा है, जिसका मकसद 2000 करोड़ रुपए तक जुटाना है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह।
सितंबर के आखिरी तक फंडिंग राउंड पूरा होने की उम्मीद है रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावित निवेशकों के साथ चर्चा पहले ही हो चुकी है। सितंबर के आखिरी तक फंडिंग राउंड पूरा होने की उम्मीद है। फंड का इस्तेमाल ग्राउंडेड विमानों को वापस लाने, देनदारियों का निपटान करने और नए फ्लीट को शामिल करने के अलावा अन्य सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा।
स्पाइसजेट का 3,200 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड जुटाने का प्लान हालांकि, इस फंडिंग राउंड के बारे में स्पाइसजेट की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्पाइसजेट ने हाल ही में डेट और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के जरिए 3,200 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड जुटाने का प्लान बनाया है।
स्पाइसजेट ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,500 करोड़ रुपए, वारंट और प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के माध्यम से 736 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया है। एयरलाइन के इस प्लान के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना अभी बाकी है।