नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर सोना चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार (19 अगस्त) को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 504 रुपए बढ़कर 71,108 रुपए पर आ गया।
वहीं, देश में बिक रहे 12% मसाले क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड के मुताबिक ठीक नहीं हैं। फूड्स सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश में बिक रहे मसालों की टोटल 4054 सैंपल्स की जांच की। इनमें से 474 मसाले FSSAI के मुताबिक खाने योग्य नहीं थे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. चांदी एक दिन में 1781 रुपए महंगी हुई : ₹83,291 प्रति किलोग्राम पर पहुंची, सोने की कीमतों में 504 रुपए की बढ़ोतरी
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार (19 अगस्त) को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 504 रुपए बढ़कर 71,108 रुपए पर आ गया। शुक्रवार को इसके दाम 70,604 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, एक किलो चांदी 1781 रुपए बढ़कर 83,291 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 81,510 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना अप्रैल में 73,302 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. 12% मसाले सुरक्षा मानकों के मुताबिक नहीं : विदेशों में MDH और एवरेस्ट की क्वालिटी पर सवाल के बाद जांच, कंपनियों का दावा- मसाले सेफ हैं
देश में बिक रहे 12% मसाले क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड के मुताबिक ठीक नहीं हैं। फूड्स सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश में बिक रहे मसालों की टोटल 4054 सैंपल्स की जांच की। इनमें से 474 मसाले FSSAI के मुताबिक खाने योग्य नहीं थे।
मई से जुलाई के बीच FSSAI ने मसालों की टेस्टिंग की गई। इस बात की जानकारी रॉयटर्स ने RTI के जरिए सरकार से मांगी थी। अप्रैल-मई 2024 में सरकार ने सिंगापुर और हॉन्ग-कॉन्ग में मसालों की क्वालिटी पर सवाल और बैन की खबरों के बाद FSSAI ने इनकी जांच का फैसला किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. विदेशों में ज्यादा कमा रहीं भारतीय कंपनियां : देश में व्यापार के मुकाबले आय 18% ज्यादा, विदेशी कंपनियों के अधिग्रहण से ग्रोथ में तेजी
भारती इंटरप्राइजेज ने हाल ही में ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी BT में 24.5% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह सौदा 35 हजार करोड़ रुपए का है। खास बात यह है कि भारतीय कंपनियों के विदेश में बड़े अधिग्रहण मुनाफे का सौदा साबित हो रहे हैं।
भारतीय कंपनियों के बड़े विदेशी अधिग्रहण सौदों की पड़ताल से पता चलता है कि भारतीय इकोनॉमी में तेज वृद्धि के बावजूद विदेशी बाजार में उनकी पैठ देसी बाजार के मुकाबले 1.6 से 17.6% बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 80,424 पर बंद : निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ओला का शेयर 10% चढ़ा
शेयर बाजार में सोमवार 19 अगस्त को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 80,424 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही। ये 24,572 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट रही।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 10% की तेजी रही। इसका शेयर आज 146.03 रुपए पर पहुंच गया। ओला का शेयर 9 अगस्त को बाजार में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 80% बढ़ चुका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को होगी लॉन्च : अपडेटेड SUV में डुअल जोन AC के साथ 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख
हुंडई मोटर इंडिया SUV अल्कजार के फेस्लिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी कार को भारतीय बाजार में 9 सितंबर को लॉन्च करेगी।
इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 3 रो वैरिएंट्स, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। कार में डुअल जोन AC और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…