सिद्धार्थ मल्होत्रा से हो गई गलती? लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार, वायरल हो रहा ये वीडियो


siddharth malhotra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 12 साल में शोहरत का खास मुकाम हासिल कर लिया है। सिद्धार्थ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और सुपरस्टार बन गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा की लाखों की फैन फॉलोइंग है। लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा फैन्स के ही गुस्से का शिकार हो गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक फैन को इग्नोर कर दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही लोग भड़क गए। इस वायरल वीडियो पर लोगों ने सिद्धार्थ को खरी-खोटी सुना दी। 

फैन ने बनाई थी पेंटिंग

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन ने उनकी पेंटिंग बनाई थी। फैन हाथ में पेंटिंग सिद्धार्थ के पास जाता है। लेकिन सिद्धार्थ फैन के इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं। फैन अपनी पेंटिंग लिए उनकी तरफ देखता रहता है। इस पूरे मामले का वीडिय वहां खड़े लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो वायरल होते ही फैन्स भड़क गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा को फैन्स ने कमेंट्स में खरी-खोटी सुना दी।

 

12 साल में सुपरस्टार बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद सिद्धार्थ हीरो बन गए और लगातार फिल्में करते रहे। 12 साल के करियर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 से ज्यादा फिल्में और सीरीज कर ली हैं। इनमे से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। इसी साल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे। इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी भी अहम किरदार में दिखी थीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी की है। बीते साल 2023 को इस बॉलीवुड कपल ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। अब बॉलीवुड का ये कपल फिल्मी दुनिया का स्टार है। सिद्धार्थ के खाते में 8 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं जिनका जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा। 

Latest Bollywood News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version