Side Effects of Massaging Newborn Baby Head: शुरुआती दौर में नवजात शिशु की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस समय ऐसी कोई गलती नहीं करनी चाहिए, जिससे शिशु की सेहत को नुकसान पहुंचे। बहुत से लोग शिशु को गलत तरीके से उठाते हैं या उन्हें ज्यादा ब्रेस्टफीडिंग कराते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शिशु के हाथ-पैर के साथ-साथ उनके सिर की भी मसाज करते हैं। जबकि, शिशु के सिर के आस-पास के हिस्से की मसाज करना उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है। क्या आप भी ऐसा करते हैं? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको शिशु के सिर के हिस्से की मसाज करने के नुकसान के बारे में बताएंगे।
शिशु के सिर के आस-पास मसाज क्यों नहीं करनी चाहिए?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शिशु के सिर के आस-पास के हिस्से की मसाज करना उनके मानसिक विकास के लिए हानिकारक हो सकती है। दरअसल, वैसे तो शिशुओं की पूरी शरीर नाजुक होती है, लेकिन सिर के आस-पास का हिस्सा काफी नाजुक होता है। जब आप उसपर दबाव देकर मसाज करते हैं तो इससे ब्रेन पर दबाव पड़ता है। उनका ब्रेन या सिर इस स्थिति में नहीं होता है कि वे इस प्रेशर को सहन कर पाएं। 6 महीने से पहले के शिशुओं के ब्रेन का फ्रंटनेल खुला रहता है, इसलिए इसपर बिलकुल दबाव नहीं देना चाहिए।
शिशु के सिर के आस-पास के हिस्से की मसाज करने के नुकसान
- साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. विभा बंसल के मुताबिक शिशुओं के दिमाग का विकास शुरुआत के एक साल में तेजी से होता है।
- अगर ऐसे में आप उनके सिर की मसाज करते हैं तो इससे कई बार ब्रेन डैमेज होने का भी खतरा हो सकता है।
- ऐसा करने से शिशु का मानसिक विकास धीमा हो सकता है या उसमें बाधा आ सकती है।
- शिशु के सिर की मसाज करने से उनका फ्रंटनेल भी कुछ मामलों में डैमेज हो सकता है।
- ऐसा करने से उनके सिर के आस-पास की कोशिकाओं पर प्रभाव पड़ सकता है।
कब करनी चाहिए शिशु के सिर की मसाज?
डॉक्टर के मुताबिक शिशु के जन्म के 6 महीने के भीतर तो आपको उनके सिर की मसाज करने से पूरी तरह बचना चाहिए। इसके बाद आप डॉक्टर से पूछकर शिशु के सिर के आस-पास के हिस्से की मसाज कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान आपको हल्के हाथों से ही मसाज करनी चाहिए।