[ad_1]
रुहेलखंड रीजन में एमएमएमई के डवलपमेंट में अब फाइनेंशियल प्रॉलम बाधा नहीं बनेगी. इन उद्योगों को बढ़ावा देने, इनका विकास करने और इन्हें लोन उपलध कराने के लिए अब भारत सरकार के वित्तीय संस्थान सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने बरेली में भी अपनी ब्रांच खोल दी है. ट्यूजडे को इस ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी शहर के एक होटल में आयोजित हुई. इस मौके पर सिडबी के चीफ जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी ने बरेली में ब्रांच खुलने को यहां के उद्यमियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया जिसका लाभ यहïां के उद्यमियों को तो मिलेगा हïी साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. शहïर में ओपनिंग सेरेमनी में ही शहर के चार उद्यमियों को 6.95 करोड़ लोन के सेंक्शन लेटर प्रदान किए गए. कार्यक्रम में आईआईए अध्यक्ष मयूर धिरवानी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उनमुक्त शील, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, दिनेश गोयल, आशीष गुप्ता के साथ ही सिडबी के जीएम मनीश सिन्हा, बरेली ब्रांच के इंचार्ज शिवेन्द्रम मौर्य आदि शामिल रहे.
[ad_2]
Source link