[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company Limited IPO 2024; Price Band, Listing Date, Lot Size Details
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल 6.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में IPO 8.24 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 4.46 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.29 गुना सब्सक्राइब हुआ।
12 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी इस इश्यू के जरिए टोटल ₹169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेच रहे हैं।

अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2340 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,220 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
ग्रे मार्केट में श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का प्रीमियम 42.17%
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 42.17% यानी ₹35 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹118 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।
कर्ज चुकाने के साथ सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल होगा फंड
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग प्रोडक्ट की निर्माण और बिक्री के बिजनसे में लगी हुई है।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
[ad_2]
Source link