शीशगढ़ के दीप नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम कर रहे थे और लोहे की सरिया बिजली की खुली तार से छू गई। #ShishgarhAccidentBareillyOnline#DeepNagarIncidentBareillyOnline#ConstructionSiteDeathBareillyOnline इस हादसे में दो अन्य मजदूर भी झुलस गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। #ElectricShockBareillyOnline#WorkerInjuredBareillyOnline#BareillyConstructionNewsBareillyOnline पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही भवन निर्माण कार्य की निगरानी कर रही एजेंसी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। #PoliceActionBareillyOnline#NegligenceCaseBareillyOnline#ConstructionAccidentBareillyOnline