मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 19 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 81,585 के स्तर पर ओपन हुआ।
वहीं, निफ्टी में 50 अंक की बढ़त है, ये 24,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिल रही है।
FIIs ने गुरुवार को ₹5,483.63 करोड़ के शेयर खरीदे
- एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.43% की गिरावट है। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में 1.94% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.63% की गिरावट है।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने गुरुवार (19 जुलाई) को ₹5,483.63 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹2,904.25 करोड़ के शेयर बेचे।
- गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डाओ जोंस 1.29% गिरकर 40,665 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 0.70% की गिरावट के साथ 17,871 के स्तर पर बंद हुआ था।
सनस्टार लिमिटेड का IPO आज ओपन होगा
सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे। 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 18 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,522 और निफ्टी ने 24,829 का स्तर छुआ था। हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 626 अंक की तेजी के साथ 81,343 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 24,800 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, बुधवार यानी 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी के चलते बाजार बंद था।