शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान रचा था। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म बीते साल जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 1050 करोड़ रुपये कमाकर हैरान कर दिया था। पठान फिल्म ने भारत में ही 516 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। अब इस सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट भी जल्द ही देखने को मिलने वाला है। पठान फिल्म के राइटर ‘अब्बास टायरवाला’ ने इसकी जानकारी दी है। अब्बास टायरवाला ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है। जल्द ही इसको लेकर शूटिंग शेड्यूल बनाया जाएगा।
इंटरव्यू में राइटर ने किया कन्फर्म
फिल्म के राइटर अब्बास टायरवाला ने हाल ही में सायरस भरूचा के साथ एक इंटरव्यू किया है। इस इंटरव्यू में अब्बास ने बताया कि पठान-2 की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है। हालांकि अभी भी इस फिल्म के डायलॉग पर थोड़ा काम बचा हुआ है। जल्द ही इसको लेकर भी काम शुरू हो जाएगा। साथ ही शाहरुख खान एक बार फिर रॉ के एजेंट के रूप में पर्दे पर सामने आएंगे। इस फिल्म को लेकर मेकर्स भी काफी उत्साहित हैं। पठान फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता ने सभी की आंखें चमका दी हैं। अब शाहरुख खान पर फिर से इस फिल्म के हिट कराने का भी दबाव देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी पूरी हो गई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर स्टारकास्ट और रिलीज डेट पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
एक्शन फिल्म में जम गए थे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। अब एक बार फिर से डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपना जलवा लेकर लौट रहे हैं. फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो रोल निभाया था। इसके साथ ही आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, निखत खान और शाजी चौधरी जैसे एक्टर नजर आए थे। अब पठान के अगले पार्ट को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि क्या पठान फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू दिखा सकता है।