बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। भले ही मीरा राजपूत फिल्मी स्क्रीन से दूर हों लेकिन बावजूद इसके वो अपने ब्यूटी और स्टाइल से बीटाउन एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं। मीरा अकसर सोशल मीडिया पर अपनी हाॅट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार मीरा के चर्चा में आने की वजह उनकी ग्लैमरस तस्वीरें नहीं बल्कि उनका एक वीडियो है, जिसमें वो गुस्से में अपने देवर की क्लास लगाती हुईं नजर आ रही हैं।
देवर पर क्यों आया मीरा को गुस्सा?
दरअसल, हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देवर ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में मीरा किसी बात पर ईशान पर भड़कती हुई दिख रही हैं। वीडियो में मीरा कह रही हैं कि ‘मैं जीत गई ब्रदर, मैं जीत गई, तुम हार गए, तुम हार गए, तुम हार गए, बाय ब्रदर बाय ।’ इस वीडियो में मीरा के गुस्सा अगर आपको रीयल लग रहा है तो बता दें कि ये एक फनी वीडियो है, जिसमें मीरा एक्ट्रेस देवयानी के डायलॉग को रिक्रिएट करते हुए दिख रही हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें ये साउथ स्टार देवयानी के टीवी सीरियल डेब्यू कोलनगल का एक क्लिप है। वहीं इस वीडियो में ईशान खट्टर और मीरा राजपूत के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। फैंस इस वीडियो में मीरा की कमाल की एक्टिंग को देख उन्हें एक्ट्रेस बनने तक की सलाह दे रहे हैं।
पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी मीरा- शाहिद की शादी
बता दें कि मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थीं। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे। खरबों के मानें तो मीरा पहले उम्र के इनते गैप की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में मीरा की बड़ी बहन के समझाने पर उन्होंने इस रिश्ते के लिए हां की। वहीं अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं। दोनों की जोड़ी बाॅलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।