बरेली के भमोरा क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ दो आरोपियों ने एक युवक को नशा पिलाकर उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की। घटना के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया। #BhamoraBareilly #DrugCrimeBareilly #SexualAbuseAttemptBareilly
पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे की मंशा भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। #PoliceCaseBareilly #CyberCrimeBareilly #JusticeForVictimBareilly
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर नशे के दुष्परिणाम और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। #InvestigationUnderwayBareilly #DrugAbuseAwarenessBareilly #CrimeAwarenessBareilly #BareillyOnline