प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर पहुंचे। कहा- सेमी कंडक्टर की दुनिया से जुड़े आप लोगों का नाता डायोक से जरूर पड़ता है। डायोक में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है। लेकिन, भारत के सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायस लगे हु
.
हम 85 हजार टेक्नीशियन-इंजीनियर और RND एक्सपर्ट की सेमी कंडक्टर वर्कशॉप तैयार कर रहे हैं। भारत का फोकस अपने स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स को सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री की रेहड़ी बनाने पर है। आपके पास 3D पावर भी है। पहली-भारत की आज की हमारी रिफॉर्मिंग गवर्नमेंट, दूसरा- भारत में ग्रोइंग मैन्युफैक्चरिंग बिल्ट्स। तीसरा-भारत का मार्केट। एक ऐसा मार्केट जो टेक्नोलॉजी का टेस्ट जानता है। आपके लिए थ्री डी पावर ऐसा बेस है, जो कहीं और मिलना मुश्किल है। थोड़ी देर में पीएम सेमीकॉन इंडिया-2024 का इनॉगरेशन करेंगे।
3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया में 29 देशों के डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं। UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क डेवलप होने से पहले यह एक्सपो बहुत अहम माना जा रहा है। अनुमान है कि इससे करीब 5 लाख युवाओं को जॉब मिलेगी। साथ ही, सेमीकंडक्टर (इलेक्ट्रानिक चिप) बनाने में देश को आत्मनिर्भर होगा।