प्रशासन ने विवादास्पद निर्माण ढहाया

बरेली के सिरौली इलाके में सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को प्रशासन ने सख्ती से ढहा दिया। यह निर्माण बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और कार्रवाई का निर्णय लिया। #IllegalConstructionBareilly #SiroliBareilly #GovernmentLandBareilly

कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी (SDM) और क्षेत्राधिकारी (CO) पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था न फैले। #SDMActionBareilly #PolicePresenceBareilly #DemolitionDriveBareilly

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायतों और विवाद की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। #AntiEncroachmentBareilly #PublicComplaintBareilly #SiroliActionBareilly

Exit mobile version