14 जुलाई को सावन महीने के पहले सोमवार को बरेली के प्रसिद्ध नाथ मंदिरों — जैसे अलखनाथ, बनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ आदि में जलाभिषेक और दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ शिवलिंग पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। #SawanSomwarBareillyOnline#ShivMandirDarshanBareillyOnline#HarHarMahadevBareillyOnline भोर से ही मंदिरों में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हर कोई अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जल चढ़ाने और पूजा करने में लीन नजर आया। मंदिर परिसर “बोल बम” और शिव भजनों से गूंज उठा। #KanwariyaBareillyOnline#ShivPujaBareillyOnline#BholeNathBhaktiBareillyOnline अलखनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस और स्वयंसेवकों की मदद से भक्तों को सुगमता से दर्शन करवाए जा रहे थे। मंदिर प्रबंधन की ओर से जल वितरण, चिकित्सा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी दुरुस्त रही। #AlakhnathMandirBareillyOnline#SecurityArrangementsBareillyOnline#TempleManagementBareillyOnline बनखंडीनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला। श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और घंटों लाइन में लगकर शिवलिंग पर अभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों ने विशेष रुद्राभिषेक और आरती का आयोजन भी किया। #BankhandinathBareillyOnline#ShivBhaktBareillyOnline#RudrabhishekBareillyOnline शहर की सड़कों पर कांवड़ लेकर लौटते श्रद्धालु नजर आए। कई युवा और भक्तों के समूहों ने डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ शिव बारात जैसा दृश्य प्रस्तुत किया। लोगों ने जगह-जगह भंडारे और जल सेवा शिविर भी लगाए। #ShivBaratBareillyOnline#KanwarYatraBareillyOnline#JalSevaBareillyOnline प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन, चिकित्सा शिविर और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। नगर निगम की टीम ने पूरे दिन मंदिर क्षेत्रों में सफाई कार्य जारी रखा। #AdministrativeSupportBareillyOnline#TrafficControlBareillyOnline#NagarNigamWorkBareillyOnline