संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज लंबे समय से चर्चा में है। भंसाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से OTT की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन फिल्म किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। फिल्म के स्टार कास्ट के लुक की बात करे या फिर इसके गाने की सभी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘आजादी’ रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
कैसा है फिल्म का नया गाना?
इस गाने में एक्ट्रेसेज हाथ में मशाल लिए ‘आजादी’ के लिए लड़ती हुई दिख रही हैं। इस दौरान सुदंर हसीनाएं अपने रॉयल लुक में नजर आ रही हैं, हालांकि उनके चेहरे पर क्रोध भी साफतौर पर नजर आ रहा है। वहीं इस गाने में भी संजय लीला भंसाली ने हमेशा की तरह ग्रैंड स्टाइल, भव्य सेट, शानदार कॉस्ट्यूम्स दिखाया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। ये गाना लोगों का दिल छू रहा है, जिसके बोल एएम तुराज ने लिखे हैं । वहीं इस गाने को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने अपनी आवाज दी है। यह गाना वाकई बहुत अच्छा है क्योंकि यह एक बेहतरीन कहानी कहता है और इसका म्यूजिक भी कमाल का है।
‘हीरामंडी’ के बारे में
बता दें कि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आएंगी। इसके अलावा इसमें शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होगी। फिलहाल फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।