इस बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन Chosun Biz की एक रिपोर्ट (टिप्सटर @Tech_Reve के जरिए) में बताया गया है कि कंपनी की ओर से दिया गया यह पेटेंट का आवेदन कोरिया इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर दिखा है। यह एक AI टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराने के लिए दाखिल किया गया है जिससे Samsung Gauss के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट समरी तैयार की जा सकती है। Samsung Gauss नेटिव लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और GalaxyAI का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 को जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए अपने क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy Z Flip 5 में 3.4 इंच की बाहरी स्क्रीन थी। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 8 GB का RAM है। हाल ही में टिप्सटर Anthony (@TheGalox) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy Z Flip 6 में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 3.9 इंच की बाहरी स्क्रीन और 6.7 इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके डिस्प्ले में Gorilla Glass Armor कोटिंग दी जा सकती है। इसमें हिंज और इंटरनल लेआउट में कुछ सुधार हो सकता है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बेहतर कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वर्जन हो सकता है। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Galaxy Z Flip 6 को लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन, येलो और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। सैमसंग का अगला Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Patent, Market, Samsung, Demand, Video, Colors, Artificial Intelligence, Design, South Korea, Camera, France, Prices