Samsung Galaxy S25 Ultra Display Specifications Leaked More Bright Accurate Panel Expected Features Details


Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर हालिया हफ्तों में कई लीक्स ऑनलाइन देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में इसके कलर ऑप्शन को लीक किया गया था और बताया गया था कि Samsung का अपकमिंग फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। अब एक पॉपुलर टिप्सटर ने दावा किया है कि Galaxy S25 Ultra में मौजूदा फ्लैगशिप, Galaxy S24 Ultra की तुलना में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले होगा। इसके अलावा डिस्प्ले फीचर्स को लेकर कुछ अन्य खुलासे भी किए गए हैं।

टिप्सटर ICE Universe ने X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में मौजूदा अल्ट्रा मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। इतना ही नहीं, बताया गया है कि डिस्प्ले पैनल ज्यादा सटीक कलर्स से लैस होगा। हालांकि, यहां सटीक नंबर्स नहीं बताए गए।

टिप्सटर ने यह भी बताया है कि इस बार फ्लगैशिप स्मार्टफोन में व्यूइंग एंगल भी बेहतर होंगे। माना जा रहा है कि इस साल भी Galaxy S24 Ultra के समान फ्लैट डिस्प्ले पैनल मिलेगा। टिप्सटर ने अपने पोस्ट में लिखा, “जहां तक मुझे पता है, Galaxy S25 Ultra स्पष्ट रूप से ब्राइटनेस, व्यूइंग एंगल, स्क्रीन कलर एक्यूरेसी और कई अन्य पहलुओं में सुधार के साथ आएगा और यह नग्न आंखों से भी बहुत बेहतर दिखता है।”

लीक्स की मानें, तो डिवाइस 6.86-इंच पैनल के साथ आ सकता है, जो Galaxy S24 Ultra में शामिल 6.8-इंच डिस्प्ले से बड़ा होगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अपकमिंग फोन में ब्राइटनेस में 20-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है, जो संभावित रूप से 3100-3400 निट्स तक पहुंच सकती है। बता दें कि Galaxy S24 Ultra में 2600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। टिप्सटर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में यह भी बताया है कि अपकमिंग फोन में यह सुधार Samsung के नए M14 OLED मटेरियल की वजह से हो सकता है।

हाल ही में X पर रॉस यंग (@DSCCRoss) ने Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra मॉडल के चार कलर ऑप्शन और प्लस वेरिएंट के पांच कलर ऑप्सन के साथ आने की जानकारी दी थी। टिप्सटर के अनुसार, Galaxy S25 को मून नाइट ब्लू, सिल्वर शैडो, स्पार्किंग ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन रंगों में पेश किया जाएगा।

कहा गया है कि Galaxy S25+ मिडनाइट ब्लैक, मून नाइट ब्लू, सिल्वर शैडो, स्पार्किंग ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन फिनिश में उपलब्ध होगा। सबसे प्रीमियम, Galaxy S25 Ultra को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version