Samsung Galaxy Ring launched in India Price Rs 38999 6 Day Battery Backup Features Size Colors


Samsung ने भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy Ring को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Ring में एक स्लीक टाइटेनियम फिनिश है। गैलेक्सी रिंग में दी गई बैटरी 6 दिनों तक चल सकती है। यह रिंग पहले ही प्री-रिजर्वेशन के लिए भारत में उपलब्ध थी। आइए सैमसंग गैलेक्सी रिंग के फीचर्स, कलर्स, साइज ऑप्शन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Ring Price

भारत में Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये है। यह रिंग Titanium Black, Titanium Silver और Titanium Gold में उपलब्ध है। यह रिंग 5-13 से लेकर 9 साइज में आती है, जिससे यूजर्स अपने साइज के हिसाब से बेहतर फिट पा सकते हैं। स्मार्ट रिंग Samsung इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Ring Features

Samsung Galaxy Ring में एक स्लीक टाइटेनियम फिनिश है। इसका ड्यूराबल टाइटेनियम फ्रेम डेली एक्टिविटी के दौरान बेहतर लुक प्रदान करता है। डिवाइस में बैटरी लेवल दिखाने के लिए बटन के चारों ओर एक एलईडी लाइट के साथ एक वायरलेस चार्जिंग क्रैडल शामिल है। इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी के साथ इसमें 8MB स्टोरेज दी गई है। इसमें 18mAh की बैटरी दी गई है जो कि 6 दिनों तक चल सकती है।

गैलेक्सी रिंग में AI बेस्ड एनर्जी स्कोर है जो यूजर्स को नींद, हार्ट रेट और पिछली एक्टिविटी को ध्यान में रखकर उनकी एक्टिविटी के लेवल को निर्धारित करने में मदद करता है। यह स्कोर यूजर्स को यह फैसला लेने में मदद करता है कि एक्टिव रहना है या आराम करना है। इसके अलावा रिंग फर्टाइल विंडो प्रोडक्शन करने और मेंस्ट्रुअल साइकिल को मैनेज करने में मदद करने के लिए स्किन के टेंपरेचर एनालिसिस के साथ साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है।

गैलेक्सी रिंग यूजर्स के हेल्थ की बेहतर जानकारी के लिए एक्टिविटी, स्लीप क्वालिटी और हार्ट रेट को लगातार चेक करके डिटेल्ड हेल्थ इनसाइट प्रदान करता है। यह 100 मीटर तक गहरे पानी में आसानी से काम कर सकती है, जिससे इसे स्विमिंग और अन्य एक्टिविटी के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। यह डिवाइस पर्सनल कोच के तौर पर काम करते हुए यूजर्स की एक्टिविटी के आधार पर एआई बेस्ड मोटिवेशनल मैसेज और ट्रेनिंग टिप्स भी प्रदान करता है। इसके अलावा गैलेक्सी रिंग Samsung Health ऐप के साथ मिलकर स्लीप मॉनिटर करती है। यह स्लीप के तरीके में सुधार के लिए स्लीप इनसाइट और कोचिंग प्रदान करती है। यह IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version