Samsung Galaxy M55 5G price bzr 2699 launched with 5000mah battery 50MP triple camera specifications more

[ad_1]

Samsung Galaxy M55 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। यह सैमसंग का लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन है जो कि फोन 6.7 इंच AMOLED Plus डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon चिपसेट का इस्तेमाल किया है। डिवाइस में बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की है। साथ में 25W फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। Android 14 पर रन करने वाला ये सैमसंग फोन 256GB स्टोरेज के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Samsung Galaxy M55 5G price

Samsung Galaxy M55 5G को कंपनी ने ब्राजील में पेश किया है। फोन की कीमत BRL 2,699 (लगभग 45,000 रुपये) है। फोन Light Green और Dark Blue कलर शेड्स में पेश किया गया है। फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की बात कही गई है। 
 

Samsung Galaxy M55 5G specifications

Samsung Galaxy M55 5G में 6.7 इंच AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में पंचहोल डिजाइन है। यह एक फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला पैनल है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। जिस पर कंपनी ने One UI 6.1 की स्किन दी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 

कैमरा की बात करें तो इसमें रियर साइड में तीन कैमरा मौजूद हैं। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी एम55 में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है। यह 5000एमएएच बैटरी से लैस है जिसके साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सैमसंग ने दिया है। फोन में 8GB रैम है और 256GB स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, और USB-C पोर्ट मिलता है। साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर हैं। बॉडी IP67 रेटेड है जिससे इसे धूल और पानी से बचाव मिलता है। इसकी मोटाई 7.8mm है और वजन 180 ग्राम है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Exit mobile version