Samsung Galaxy A16 5G Launch in India Confirmed 5000mAh Battery 50MP Camera Specifications Details


Samsung Galaxy A16 5G को हाल ही में कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया था। जबकि अभी तक सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, इसका भारत में लॉन्च अब कंफर्म किया जा चुका है। सैमसंग ने सटीक तारीख बताए बिना अपकमिंग A-सीरीज स्मार्टफोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की है। स्मार्टफोन की ग्लोबल लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A16 5G में भी 6 Android OS वर्जन और 6 साल तक सिक्‍योरिटी पैच अपडेट्स का वादा किया गया है।

Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए पुष्टि की है कि Galaxy A16 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यहां सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी घोषणा की है। भारत में भी स्मार्टफोन को छह OS अपग्रेड्स और छह साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे। देश में इसे लाइट ग्रीन, गोल्ड और ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
 

Samsung Galaxy A16 5G price in India (expected)

Samsung Galaxy A16 5G को ग्लोबल मार्केट में किफायती पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया है। चुनिंदा मार्केट स्मार्टफोन के एकमात्र 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। हालांकि, अपकमिंग फोन को भारत में इससे कम कीमत में पेश किए जाने की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में Samsung Galaxy A15 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
 

Samsung Galaxy A16 5G specifications

ग्लोबल मार्केट में फोन को पेश किया जा चुका है। Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्‍प्‍ले है, जो 2,340 x 1,080 पिक्‍सल्‍स के साथ Full HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें U-शेप्‍ड नॉच मिलता है। फोन के बेजल भी काफी मोटे दिखाई पड़ते हैं। Samsung ने इस फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया है। इसके साथ 5MP का अल्‍ट्रवाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। आधिकारिक प्रेस नोट में कहा गया है कि भारत में Samsung Galaxy A16 5G MediaTek चिपसेट (संभवतः Dimensity 6300) और Knox सिक्योरिटी फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा, यह भारत में IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। इसके अलावा, इसमें Key Island फीचर भी मिलेगा। Samsung Galaxy A16 5G में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है।
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version