टिप्सटर Kro (@kro_roe) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Galaxy Z Fold FE और Galaxy Z Flip FE के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। इन स्मार्टफोन्स में मार्केट्स के आधार पर Qualcomm या Exynos प्रोसेसर हो सकता है। Galaxy Z Fold FE में 8 GB का RAM और Galaxy Z Flip 6 में 16 GB का RAM हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ मार्केट्स में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 और कुछ में Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इस टिप्सटर का कहना है कि Galaxy Z Flip FE में 8 GB या 12 GB का RAM और 256 GB या 512 GB स्टोरेज के विकल्प हो सकते हैं। इसका साइज अनफोल्ड करने पर 71.9 x 165.2 x 6.9 mm और फोल्ड करने पर 71.9 x 84.9 x 15.9/17.1 mm का हो सकता है। Galaxy Z Fold FE में 12 GB और 16 GB का RAM और 256 GB और 512 GB के स्टोरेज के विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, सैमसंग ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के Fan Edition लाने के बारे में जानकारी नहीं दी है।
कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip को इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग का पहला स्थान है। इन स्मार्टफोन्स को चीन की कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट से सर्टिफिकेशन मिला है। इस लिस्टिंग से इनकी चार्जिंग सपोर्ट का पता चल रहा है, जो कंपनी के Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 में चार्जिंग सपोर्ट के समान है। इस लिस्टिंग के अनुसार, इन स्मार्टफोन्स के साथ Samsung EP-TA800 चार्जर दिया जाएगा जिससे 25 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट का पता चल रहा है। Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। सैमसंग के पेटेंट के आवेदन से यह संकेत मिला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Demand, Sensor, Battery, Market, Samsung, Design, Specifications, Qualcomm, Foldable, Prices